द्रंग ब्लॉक में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पंचायत दिवस
विकास खंड द्रंग (पधर) में राष्ट्रीय पंचायत दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ वीरवार को मनाया गया। पंचायत समिति द्रंग की अध्यक्ष शीला ठाकुर की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी विनय चौहान, समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, पंचायत निरीक्षक हुक्म चंद, उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह, एसईवीपीओ बलदेव ठाकुर, एलएसईओ शांता ठाकुर, अधीक्षक राम लाल शर्मा सहित समस्त विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तथा पंचायत प्रतिनिधियों की अच्छी-खासी संख्या रही।कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता की शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें सभी अतिथियों और पंचायत सदस्यों ने स्वच्छता एवं स्वच्छता से जुड़ी आदतों को अपनाने का संकल्प लिया। तत्पश्चात हाल ही में पहलगाम में हुए नृशंस आतंकवादी हमले में बलिदान हो गए लोगों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शीला ठाकुर एवं उपाध्यक्ष कृष्ण भोज ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी, समर्पण और जन-कल्याण की दिशा में उनके योगदान की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पंचायती राज की नींव ही हमारे ग्रामीण भारत की प्रगति का आधार है तथा जनता की भागीदारी से ही स्थानीय शासन का स्वरूप सशक्त बनता है। खंड विकास अधिकारी विनय चौहान ने बधाई संदेश देते हुए बताया कि राष्ट्रीय पंचायत दिवस का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को पंचायती राज व्यवस्था के अधिकारों, कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा, “द्रंग विकास खंड की सभी पंचायतें बीते वर्षों में जनहित में अनेक सराहनीय कार्य कर चुकी है। स्वच्छ जल आपूर्ति से लेकर सड़क निर्माण, स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन और महिला स्वयं सहायता समूहों का सशक्तिकरण, प्रत्येक पहल ने ग्रामीण स्तर पर जीवन-स्तर में अभूतपूर्व सुधार लाए हैं। उन्होंने उपस्थितों से आह्वान किया कि आने वाले समय में और भी नई परियोजनाओं के जरिए अपने क्षेत्र को मॉडल पंचायत ब्लॉक में तब्दील करें।