नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुई कर्मचारियों की बोर्ड पर करोड़ों रुपए की देनदारी है जिसकी बोर्ड अदायगी नहीं कर पा रहा है जिला मुख्यालय नाहन में आज बिजली बोर्ड के पेंशनरों की बैठक आयोजित हुई जिसमें पेंशनरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
मीडिया से बात करते हुए बिजली बोर्ड पेंशनर्स एसोसिएशन नाहन यूनिट के महासचिव कमलेश पुंडीर ने बताया कि लंबे समय से बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को लम्बित वित्तीय लाभ नहीं मिल पा रहे हैं जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसे सेवानिवृत कर्मचारी हैं जिनकी करोड़ों रुपए के मेडिकल बिलों का भुकतान बिजली बोर्ड द्वारा नहीं किया जा रहा है।
वहीं बिजली बोर्ड की सेवानिवृत कर्मचारियों ने बिजली बोर्ड की वित्तीय नाजुक स्थिति के लिए बोर्ड के अधिकारियों को जिम्मेवार ठहराया है उन्होंने कहा कि बोर्ड के अधिकारियों द्वारा फिजूल खर्ची की जाती है और करोड़ों रुपए के ऐसे उपकरण खरीदे जाते हैं जिनकी कोई आवश्यकता नहीं रहती है और यही कारण है कि अक्सर बिजली बोर्ड घाटे में चला जाता है जिस कारण बोर्ड के कर्मचारीयों और सेवानिवृत कर्मचारियों के भतो की अदाएगी नहीं हो पाती है।