सैणबैहल स्कूल में मातृत्व दिवस की धूम
राजकीय माध्यमिक पाठशाला सैनबैहल शिक्षा खंड सदर-प्रथम में प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों द्वारा स्टाफ सदस्यों व एसएमसी सदस्यों सहित मातृत्व दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कवयित्री व हिन्दी शिक्षिका मंजुला वर्मा मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई I मौके पर प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों द्वारा मातृत्व दिवस के मौके पर कविताएं व भाषण द्वारा माँ की स्तुति की गई I कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए छोटे बच्चों द्वारा नृत्य और नाटी भी डाली गई। मुख्य आकर्षण बच्चों की माताओं की प्रतियोगिता रही जिसमें सभी माताओं ने भाग लिया। मुख्य प्रतियोगिताओं में गुब्बारे फुलाने, बाल्टी में बॉल डालना, गुब्बारे से गिलास उठाना, म्यूजिकल चेयर, गिलास के नीचे नींबू ढूँढना व पर्ची के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां करना आदि रहा। गुब्बारे फुलाने में निशा देवी प्रथम व पूजा द्वितीय, बाल्टी में बॉल डालने में मीनाक्षी प्रथम व कमलेश द्वितीय, गुब्बारे से गिलास उठाने में ज्योति प्रथम तथा सुनीता द्वितीय, गिलास के नीचे नींबू ढूँढने में महेश्वरी प्रथम तथा हंसा देवी द्वितीय, म्यूजिकल चेयर में रशमा प्रथम, डांस में कमलेश प्रथम व किरण कुमारी द्वितीय रही। इसके अलावा सपना, पूनम, पीला देवी, ज्योति, नूरी, रौशनी देवी माताओं ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया I स्कूल प्रभारी राकेश कौशल ने बताया कि मातृत्व दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूल में अभिभावकों की सहभागिता को सुनिश्चित करने के साथ माताओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता में विजेता माताओं को मुख्यातिथि के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की सुन्दर कविताओं व नाटी डालने के लिए चॉकलेट देकर हौसला बढ़ाया तथा स्कूल प्रबंधन समिति को माताओं के पुरस्कार हेतु 2500 रुपये प्रदान किये। मंच संचालन दलीप कुमार द्वारा बखूबी किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति प्राइमरी की प्रधान पूजा व नीटू प्रधान, प्राइमरी स्कूल की मुखिया मीरा, नूरी, राजिंदर के आलावा मिडिल स्कूल से जमना, रमेश लाल, विक्की, कुक रामदेई और द्रोमती देवी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मंड्याली धाम का आनंद लिया।