नशा मुक्त जोगिंद्रनगर के संकल्प में जुटे विधायक प्रकाश राणा, भव्य रैली में उमड़ा जनसैलाब
जोगिंद्रनगर को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्थानीय विधायक प्रकाश राणा की अगुवाई में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस जनजागरूकता अभियान में हजारों लोगों ने भाग लिया और विधायक के प्रयासों को जोरदार समर्थन दिया। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुज़री, जहां 'नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो' जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। इस आयोजन के दौरान विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि यह केवल एक रैली नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन है जो जोगिंद्रनगर को नशे की गिरफ्त से मुक्त करने का लक्ष्य रखता है। रैली से एक दिन पहले विधायक राणा को लेकर कुछ गलत अवधारणाएं और अफवाहें फैलाई गई थीं, जिनका उन्होंने मंच से ही मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं सेवा और समाज के हित में काम करता हूं, मेरे प्रयासों को गलत दिशा में प्रस्तुत करने की जो भी कोशिशें होंगी, उनका सच्चाई के साथ जवाब दिया जाएगा। जनता ही मेरा असली आधार है और आज के जनसमर्थन ने यह साबित कर दिया है।" कार्यक्रम में छात्र, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला मंडल और स्थानीय संगठनों ने भाग लिया। रैली के अंत में सभी ने नशा मुक्त जोगिंद्रनगर का संकल्प लिया और विधायक के नेतृत्व में इस अभियान को मजबूती देने का वादा किया।