विधायक ने कुम्मी स्कूल के उत्तीर्ण छात्रों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किए
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुम्मी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें विधायक इंद्र सिंह गांधी भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य कुसुमलता ने सभी कक्षाओं का वार्षिक परिणाम सुनाया जिसमें छठी मे कृतिका प्रथम द्वितीय स्थान पर अथर्व तथा तृतीय स्थान पर आरती व हर्ष गुप्ता रहे सातती कक्षा में प्रथम स्थान पर सानिया द्वितीय स्थान पर शरगुन चौधरी तथा तृतीय स्थान पर वैशिका रही आठवी कक्षा में प्रथम-पावनी द्वितीय राधा, तृतीय स्थान गौरव ने प्राप्त किया। नवम कक्षा में प्रथम कोमल गुप्ता, द्वितीय आदित्य गुप्ता तथा तृतीय स्थान रितू ने प्राप्त किया। दस जमा एक में प्रथम स्थान पर वर्षा गुप्ता, द्वितीय पर गोरी तथा तृतीय स्थान पर गौरव ने हासिल किया। इन सभी मेधावी विद्यार्थियों को विधायक इंद्र सिंह गांधी द्वारा रिपोर्ट कार्ड आवंटित करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पाठशाला प्रबंधन समिति के प्रधान गोपीचंद तथा समस्त कार्यकारिणी व अभिभावक उपस्थित रहे।