मंडी की बेटी एनसीईआरटी में चयनित
मंडी जिला के उपमंडल बल्ह -कसारला गांव के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल मथुरा दास व मीना देवी की पुत्री डॉ. नीलम का चयन 'राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर हुआ है। 'राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त संगठन है, जो स्कूली शिक्षा के लिए नीतियों और कार्यक्रमों में केंद्र और राज्य सरकारों को सहायता और सलाह देता है। 26 अप्रैल को आयोजित 15वां रोजगार मेला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र बांटे। डॉ. नीलम ने अपनी आरंभिक शिक्षा मंडी जिला से प्राप्त की है। 2010 में नेट जेआरएफ पास करने के बाद इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की व सात वर्षों तक अभिलाषी शिक्षण संस्थान में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्य किया। अपनी इस उपलब्धि का श्रेय इन्होंने अपने माता पिता, गुरु, भाई, बहन, जीवन साथी व हर उस व्यक्ति को दिया जिन्होंने इन्हें हर दिन कुछ नया सीखने के लिए प्रेरित किया।