पुरूषों की कबड्डी ओपन में मंडी तो वॉलीबॉल ओपन में कुरुक्षेत्र की टीम बनी विजेता
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित की जा रही हैं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं
जोगिन्दर नगर, 4 अप्रैल-राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर आयोजित पुरूषों की कबड्डी ओपन प्रतियोगिता में मंडी की टीम विजेता तथा पालमपुर की टीम उपविजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया। इसी अवसर पर आयोजित वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र हरियाणा की टीम विजेता तथा राणा रोपा की टीम उपविजेता रही। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने भाग लिया। इसी तरह आयोजित महिला बैडमिंटन के सिंगल वर्ग में सोक्षी जसवाल विजेता तथा अश्मिता ठाकुर रनरअप रही। इस प्रतियोगिता में कुल आठ महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया।