पहलगाम में हुए हत्याकांड को लेकर सब डिवीजन न्यायालय में जज और वकीलों ने रखा मौन
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ गुरुवार को भी मंडी जिला में प्रदर्शन और प्रार्थना सभा आयोजित किए गए। इसके अंतर्गत सब डिवीजन न्यायालय परिसर सुंदरनगर के बार रूम में जजों और वकीलों ने शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इसमें अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश सुंदरनगर अविनाश चंद्र, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माधवी सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कोर्ट नंबर- 2 रवि, बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे। वहीं संयुक्त व्यापार संगठन, व्यापार मंडल सुंदरनगर और व्यापार मंडल बीएसएल कॉलोनी ने इस घटना के विरोध में दोपहर तक दुकानों को बंद रखा। व्यापारियों ने भोजपुर बाजार से एसडीएम ऑफिस तक नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके साथ अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की ओर से एसडीएम कार्यालय के माध्यम से एक ज्ञापन सुंदरनगर के अधिवक्ताओं ने प्रेषित किया। व्यापारियों ने भी एसडीएम कार्यालय के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन प्रेषित कर मांग कि कश्मीर में हुए आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। व्यापारियों का कहना है कि कश्मीर में हुए हत्याकांड में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें पर्यटक भी शामिल थे। यह एक दुखद और निंदनीय घटना है। उन्होंने कहा कि हमला ऐसे समय में हुआ है जब केंद्र सरकार के भरसक प्रयास से कश्मीर में अमन शांति वापिस लौट आई थी और पर्यटन बढ़ रहा था और इस घटना से निश्चित रूप से क्षेत्र की सुरक्षा और पर्यटन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस हमले के पीछे के दोषियों,उनके मददगारों,समर्थकों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए और उन्हें न्याय के कटघरे में लाकर सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए।