संयुक्त पटवारी कानूनगो महासंघ ने राजस्व ने अपनी मांगों के समाधान हेतु मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं वित्तायुक्त को भेजा ज्ञापन
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने मुख्यमंत्री एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व एवं वित्तायुक्त को एक ज्ञापन भेज कर अपनी चिरकाल से चली आ रही मांगों का समाधान करने की मांग उठाई है। महासंघ जिला मंडी के सलाहकार मोती राम चौहान की ओर से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि मंडी जिले के पटवारी एवं कानूनगो को वर्ष 1995, 2011 एवं 2015 बैच को पदोन्नति में बहुत नुकसान हो रहा है। उदाहरण स्वरुप जिला हमीरपुर में 2015 बैच के 24 पटवारियों को 01-04-2025 को कानूनगो पदोन्नत किया गया है, परन्तु जिला मण्डी में अभी 2011 बैच के 12 पटवारी कानूनगो पदोन्नत होने के लिए शेष हैं। इसी तरह की विसंगति मण्डी के 1996 बैच के पटवारी जो कानूनगो पदोन्नत हो चुके हैं, में भी उत्पन्न हो रही है। ये कानूनगो (शिमला एवं काँगड़ा मंडल) मंडलों के 2011 बैच के कानूनगो के उपरान्त नायब तहसीलदार बन रहे हैं। यह विसंगति मण्डी जिला के सभी पटवारी एवं कानूनगो को स्टेट काडर अधिसूचित होने के उपरान्त उत्पन्न हुई है।