जोगिंदरनगर पुलिस ने लापता महिला व उसकी बेटी को दिल्ली से सकुशल बरामद किया
थाना जोगिंद्रनगर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए लापता महिला और उसकी नाबालिग पुत्री को दिल्ली से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिल्पा पत्नी राकेश कुमार, उम्र 29 वर्ष, निवासी गांव सामण, डाकघर बिहूं, तहसील जोगिंद्रनगर, एक अप्रैल को अपनी नाबालिग पुत्री साक्षी को साथ लेकर घर से बिना बताए चली गई थी। इस संबंध में उनके पति ने बारह अप्रैल को थाना जोगिंदरनगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ कि महिला नई दिल्ली के जंगपुरा स्थित शक्ति शालिनी घरेलू परामर्श एवं विधिक परामर्श केंद्र में रह रही है। थाना प्रभारी जोगिंद्रनगर के निर्देशन में पुलिस चौकी बसी से मुख्य आरक्षी कमलेश कुमार एवं महिला आरक्षी आशा की एक टीम गठित की गई। इस टीम ने पंद्रह अप्रैल को दिल्ली पहुंचकर महिला को उसकी बेटी सहित सकुशल बरामद किया तथा उन्हें महिला की माता सुमित्रा देवी पत्नी तेग सिंह, निवासी गांव भरमेरा, डाकघर कुराटी, तहसील जोगिंद्रनगर के सुपुर्द कर दिया। जोगिंद्रनगर पुलिस ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि वह आमजन की सुरक्षा और सहायता हेतु सदैव तत्पर है।