आईटीआई जोगिंद्रनगर ने जिला स्तरीय महिला खेलों में मारी बाजी, ओवरऑल बेस्ट का खिताब किया अपने नाम
जिला स्तरीय आईटीआई महिला वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं में आईटीआई जोगिंद्रनगर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल बेस्ट का खिताब अपने नाम कर लिया। चार दिन तक चली इन प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, बैडमिंटन और खो-खो में आईटीआई जोगिंद्रनगर ने पहला स्थान प्राप्त कर मंडी जिला का नाम रोशन किया। बुशु खेल में भी संस्थान की छात्राओं ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। समापन समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम मनीष चौधरी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने सभी प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को खेलों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों में भी भाग लेने का आह्वान किया। बुशु प्रतियोगिता में आईटीआई मंडी वूमैन की वंदना ने 45 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, चच्योट की प्रेमा को रजत और मंडी की पूजा को कांस्य पदक मिला। 48 किलो भार वर्ग में जोगिंद्रनगर की रिया ने गोल्ड, चच्योट की राजकुमारी ने सिल्वर और मंडी की बनिता ने ब्रॉन्ज जीता। 52 किलो वर्ग में मंडी की सुप्रिया ने स्वर्ण पदक, बगस्याड़ की टीला ठाकुर ने सिल्वर और जोगिंद्रनगर की अंजली ने कांस्य पदक हासिल किया। इसी तरह 56, 60 और 65 किलो भार वर्गों में भी आईटीआई जोगिंद्रनगर की छात्राओं ने गोल्ड मैडल जीते। 70 किलो में जोगिंद्रनगर की अंजली ने स्वर्ण, पधर की रितिका ने रजत और चांदनी ने कांस्य पदक हासिल किया। 75 किलो भार वर्ग में रूचिका ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने संस्थान को गौरवान्वित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आईटीआई मंडी वूमैन ने ओवरऑल बेस्ट का खिताब हासिल किया। समूह गान में मंडी वूमैन प्रथम, जोगिंद्रनगर द्वितीय और सुंदरनगर तृतीय स्थान पर रहे। सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता में सुंदरनगर ने पहला, पधर ने दूसरा और जोगिंद्रनगर ने तीसरा स्थान हासिल किया। नाटक प्रतियोगिता में वूमैन मंडी पहले, पधर दूसरे और थलौट तीसरे स्थान पर रहा। लोक नृत्य में जोगिंद्रनगर प्रथम, मंडी द्वितीय और ग्रेड ए मंडी तृतीय स्थान पर रहा। मार्च पास्ट में भी जोगिंद्रनगर की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया, सुंदरनगर को दूसरा और मंडी ग्रेड ए को तीसरा स्थान मिला। समापन समारोह में मुख्य आयोजक और संस्थान की प्राचार्य इंजीनियर नवीन कुमारी ने सभी विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु अंचला, लवनीश, चिराग, चांदनी, साक्षी, भावना, रेखा, अरूणा, पूजा, अनिल, अमन, गर्व, अंजली, शगुन, अनिता, चंद्रकला, शिवम, विशांत, अविनेश, बादल, आदर्श, पंकज, अभिनव और समीर को भी सम्मानित किया गया।