लाखों कर्मचारियों के वित्तीय लाभों को रोकना सही नहीं- विनोद सूद
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की इकाई हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष विनोद सूद एवं समस्त जिला एवं राज्य कार्यकारी के सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा महंगाई भत्ते की किस्त 15 मई से देने का स्वागत तो किया लेकिन जुलाई 2023 से देय 4 प्रतिशत किश्त की जगह 3 प्रतिशत किस्त की घोषणा करना हैरानी भरा है। यदि यह मात्र टाइपिंग की गलती है तो इसे सुधारा जाना चाहिए यदि सचमुच 3 प्रतिशत है तो यह कर्मचारियों में बेचैनी और असमंजस पैदा कर रहा है क्योंकि जुलाई 2023 से 4 प्रतिशत की किश्त देने को है इसलिए सरकार को इस संबंध में स्पष्ट देनदारी देनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष विनोद सूद ने कहा कि 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते की देय राशि के साथ अभी सरकार को 2016 से देय वेतन आयोग की सिफारिश के अनुरूप कर्मचारियों का एरियर भी देने को है जिसको चरणबद्ध तरीके से देने की बात सरकार द्वारा कही गई है लेकिन देने का कोई भी चरण अभी दिखाई नहीं दे रहा है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों और कर्मचारियों को इस तरह टुकड़ों- टुकड़ों में दिए जाने वाले एरियर और अब महंगाई भत्ते की किस्त के देने की विधि से भी चिंता होना शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने बताया कि जुलाई 2023 से दिसंबर 2024, 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त कर्मचारियों को जारी की जानी शेष है जबकि अभी मात्र 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के सभी प्रांत एवं जिला पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की कि नियमों के अनुसार जुलाई 2023 से दिए जाने वाले महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत निर्धारित दर से देने की सरकार घोषणा करे और पे कमिशन के एरियर को देने की प्रक्रिया भी शुरू करे। जिससे समय रहते सरकार के कर्मचारियों को उनके लाभ दिए जा सकें। इस आभासी बैठक में पवन मिश्रा उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, प्रदेशाध्यक्ष विनोद सूद, महामंत्री नरेश शर्मा, संगठन मंत्री जयशंकर ठाकुर, उत्तर क्षेत्र प्रमुख पवन कुमार, हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ राष्ट्रीय प्रमुख बलबीर नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन लाल, प्रांत महामंत्री नरेश शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री भीष्म सिंह, हेम राज, सुनील कुमार, उपाध्यक्ष ललिता वर्मा, बलदेव मन्हास,विजय कंवर, तीर्थानंद शर्मा, पुरेंदर, सुषमा कुमारी, प्रांत कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार प्रांत शैक्षिक प्रकोष्ठ सह प्रमुख रवि शर्मा, शैक्षिक प्रकोष्ठ(प्रमुख) रामकृष्ण मार्कण्डेय,प्रशिक्षण प्रकोष्ठ (प्रमुख) राज कुमार, प्रकाशन प्रकोष्ठ (प्रमुख) कमल देव, समर्थ भारत आयाम (प्रमुख) शमशेर सिंह सहित सभी जिला अध्यक्षों और समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।