जोगिंद्रनगर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, थाना प्रभारी ने जारी की सार्वजनिक सलाह
जोगिंद्रनगर क्षेत्र में हाल ही में चोरी और चोरी के प्रयासों में आई वृद्धि को देखते हुए थाना जोगिंद्रनगर ने आम जनता के लिए एक सार्वजनिक सलाह जारी की है। थानाध्यक्ष के अनुसार, ज्यादातर घटनाओं में वे घर निशाना बने हैं जो लंबे समय से खाली थे या जिनके मालिक क्षेत्र से बाहर गए हुए थे। पुलिस ने निवासियों से अपील की है कि वे सतर्कता बरतें और अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए कुछ आवश्यक एहतियाती कदम उठाएं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं—लंबे समय के लिए बाहर जाने पर थाने को सूचित करना, किराएदारों का विवरण दर्ज कराना और उनकी वैध पहचान पत्र की प्रति थाने में जमा कराना, घरों में सीसीटीवी कैमरे और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करना, पड़ोस वॉच ग्रुप बनाना तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देना। पुलिस ने यह भी कहा है कि यदि किसी घर में ताले लगे हों और वह संदिग्ध प्रतीत हो, तो इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय बीट स्टाफ या एसएचओ को दें। थाना जोगिंद्रनगर ने नागरिकों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की है और सामुदायिक सतर्कता को अपराध रोकने का प्रभावी उपाय बताया है।