गौंटा में आयोजित हुआ विशाल नशा विरोधी अभियान, 60 महिला मंडलों की भागीदारी प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा ने अभियान को दिए 6 लाख रुपये
ग्राम पंचायत गौंटा में सामाजिक संस्था मशाल द्वारा “नशा मुक्त सरकाघाट, स्वस्थ सरकाघाट” अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य एवं समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम में 60 महिला मंडलों की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से नशा विरोधी संदेश दिया। कार्यक्रम की शुरुआत रैली से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने आधा किलोमीटर पैदल चलकर नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। जनसभा स्थल पर मशाल संस्था की अध्यक्षा प्रेम कुमारी ठाकुर ने मुख्य अतिथि का शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। चंद्रमोहन शर्मा और प्रेम कुमारी ने पहलगांव में धर्म पूछकर की गई हत्या की निंदा की और दो मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि दी। चंद्रमोहन शर्मा ने कहा कि नशा मुक्त समाज की शुरुआत घर से होती है और माताओं को इसमें अहम भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र में विकास की कमी पर भी चिंता जताई और कहा कि गौंटा जैसे क्षेत्र नेताओं की उपेक्षा के शिकार हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद 60 महिला मंडलों को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की और नशे के सौदागरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। अंत में प्रेम कुमारी ठाकुर और चंद्रमोहन शर्मा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में कैप्टन बलदेव चौहान, शांता ठाकुर, निशा ठाकुर, कुलदीप, कांता व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।