हिमाचल एसडीआरएफ बना सिरमौर, सी एस एस आर प्रतियोगिता का विजेता बना हिमाचल एसडीआरएफ
गाजियाबाद में सम्पन्न हुई सी एस एस आर राष्ट्रीय प्रतियोगिता को हिमाचल एसडीआरएफ की टीम ने अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है। हिमाचल प्रदेश एक छोटा प्रदेश है मगर इसमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस प्रतियोगिता के राष्ट्रीय विजेता बनने पर देश के लोगों में यह बात घर करने लगी है। जो हिमाचल के लिए गौरव की बात है। शिमला, मंडी और कांगडा कंपनियों के कर्मिकों से गठित 18 सदस्यीय टीम ने पहले उत्तर क्षेत्रिय प्रतियोगिता जीत कर फाईनल में अपनी जगह पक्की की। उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर 7 राज्यों व एक केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीप को पछाड़ते हुए राष्ट्रीय विजेता बना। फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को हरा कर अपनी निरंतर अभ्यास प्रक्रिया, शारीरिक क्षमता और सामूहिक समन्वय का शानदार प्रदर्शन किया। हिमाचल एसडीआरएफ नवगठित ईकाई होने पर भी देश की सर्वोच्च प्रतिष्ठित ईकाई बनी है। इसके लिए जहां टीम के जांबाज सदस्य बधाई के पात्र हैं। वहीं इनको प्रक्षिशित करने वाले प्रशिक्षक एवं प्रेरणा देने वाले इनके आला अधिकारी हैं।आई ए एस ओंकार चंद शर्मा अतिरिक्त मुख्य सचिव ने हिमाचल एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन दल) की इस जीत पर बधाई देते हुए कहा कि इस जीत ने हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है, सभी सदस्यों व अधिकारियों को बहुत बहुत। वहीं आई पीएस श्रीमति सतवंत अटवाल,डीसी राणा हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं समादेशक एनडीआरएफ बलजिंदर सिंह ने भी टीम के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर बधाई दी है। जबकि एसडीआरएफ के एसपी अर्जित सैन ने इस जीत को समस्त एसडीआरएफ जवानों और अधिकारियों के बेहतर समन्वय और विश्वास की जीत बताया है।