शराब ठेकों के संचालन से पहले वित्तीय सहायता प्रदान करे सरकार, नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने की मांग
नगर निगम मंडी महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा की अध्यक्षता में शराब के ठेकों के प्रबंध पर चर्चा के लिए विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि सरकार ने फैसला लिया है कि खुली बोली में नगर निगम के क्षेत्राधिकार में शेष रह गए 7 शराब ठेकों का प्रबंधन व संचालन नगर निगम मंडी द्वारा किया जाएगा, इसलिए सरकार के फैसले का सम्मान करते हुए निर्णय लिया गया कि निगम द्वारा इन ठेकों का संचालन किया जाएगा, परंतु इसके लिए सरकार से मांग की है कि संचालन से पूर्व विशेष वित्तीय सहायता प्रदान की जाए साथ राज्य कराधान नीति में नगर निगम को सरकारी संस्था होने के नाते विशेष छूट दी जाए। अनुमानित लागत खर्च पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि इन ठेकों को चलाने के लिए निगम को लाइसेंस फीस, अग्रिम राशि, मासिक किराया, स्टाफ की नियुक्ति इत्यादि के लिए सालाना तकरीबन 15 करोड़ रुपए की आवश्यकता पड़ेगी और निगम की मौजूदा वित्तीय हालात इस अतिरिक्त बोझ को उठाने के काबिल नहीं है तथा सरकार इस बाबत नगर निगम को लगभग 10 करोड़ की विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करें, ताकि इन ठेकों का संचालन व प्रबंधन सफलतापूर्वक किया जा सके। इसी के साथ संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बैठक में पार्षद राजेंद्र मोहन, वीरेंद्र सिंह आर्य, सुदेश कुमारी, नेहा कुमारी, निर्मल वर्मा, कृष्ण भानु, दिनेश पटियाल, यश्कांत कश्यप, दर्शन ठाकुर, नितिन भाटिया, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त विजय कुमार, अभिलेखा अधिकारी राकेश गुलेरिया, नगर कार्यक्रम प्रबंधक विशाल चंदेल, निगम के कर्मचारी तनुज शर्मा, योगिता शर्मा व विनय कुमार, वरुण मौजूद रहे।