किसान भवन के लिए मांगा फर्नीचर
हिमाचल किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीताराम वर्मा ने कृषि मंत्री चंद्र कुमार से किसानों की समस्याएं दूर करने की गुहार लगाई है। उनके साथ धर्मपुर किसान सभा के सतपाल मौजूद रहे। पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय में मंत्री को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि किसान भवन लुनापानी मैं किसानों की सुविधा के लिए फर्नीचर उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने यह भी मांग की की राज्यस्तरीय परी वेदना समिति की बैठक सचिवालय में शीघ्र बुलाई जाए। उन्होंने बताया कि कृषि मंत्री ने तुरंत कृषि निदेशक कुमुद सिंह को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।