पति, सास और ससुर द्वारा महिला को प्रताड़ित करने पर एफआईआर दर्ज
पुलिस थाना सुंदरनगर में महिला ने पति, सास व ससुर पर प्रताड़ना व मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वीरवार को भी इससे पति, सास व ससुर ने बेटे और उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना में दर्ज कराई एफआईआर में पीड़ित महिला ने कहा है कि उसका विवाह 2008 में हिंदू रीति रिवाज के साथ पंकज कुमार उर्फ रुपलाल निवासी भवाना तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के साथ हुआ है। विवाह के तीन-चार वर्ष कर उसका पति और सास-ससुर का व्यवहार उसके साथ ठीक रहा। लेकिन उसके बाद वह प्रतिदिन उसे मानसिक रूप से परेशान करते रहते है और लड़ाई झगड़ा भी करते है। महिला का आरोप है कि पति उसे और उसके बेटे को कोई खर्चा भी नहीं देता है। वीरवार सुबह करीब 8 बजे पति, सास व ससुर ने उसके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे और उसके बेटे की पिटाई करने लगे। जब वह अपने बेटे को बचाने लगी तो इसके पति ने उसके साथ भी मारपीट की। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर थाना में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।