बरोट में आज बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
विद्युत विभाग के विद्युत उप मंडल बरोट के सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने बताया कि 33/11 केवी सब स्टेशन ग्वाली की मुरम्मत के कारण 33 केवी फीडर बंद रहने से 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत अनुभाग बरोट, लोहारडी, दयोट, टिक्कन और सुधार के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता राहुल ठाकुर ने विशेषकर जियो, एयरटेल, वोडाफोन तथा बीएसएनएल टावर व डीजे सेट मालिकों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि बंद विद्युत आपूर्ति के दौरान उनके डीजे सेट की सप्लाई वापिस लाइन में न आए।