शिक्षा विभाग ने सरकाघाट बास्केटबॉल छात्रावास (गर्ल्स) के लिए शुरू की प्रवेश प्रक्रिया
प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2025-26 के लिए प्रदेश की लड़कियों के लिए एकमात्र बास्केटबॉल खेल छात्रावास में प्रवेश के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह चयन 26 अप्रैल 2025 को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित की जाएगी। गर्ल्स होस्टल के कोच और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश ठाकुर ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया उन बालिकाओं के लिए है जो बास्केटबॉल में रुचि रखती है और खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हैं। इस दौरान चयनित खिलाड़ियों को निशुल्क खेल प्रशिक्षण, आवास एवं भोजन की सुविधा शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल न केवल ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को आगे लाने का एक सशक्त माध्यम बनेगी, बल्कि राज्य में खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में भी एक अहम कदम सिद्ध होगी। कोच ने बताया कि इसमें प्रवेश के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश भर से खिलाड़ी छात्राएं भाग ले सकती है। उनकी आयु 12 से 17 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लंबाई 5 फुट 3 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। इससे अधिक होने पर खिलाड़ी को ही प्राथमिकता दी जाएगी। खिलाड़ियों को अपने साथ खेल किट, खेल कोटा प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।