डॉ. गौरव शर्मा ने नेशनल मास्टर्स गेम्स में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर जोगिंद्रनगर का नाम रोशन किया
जोगिंद्रनगर के डॉ. गौरव शर्मा ने धर्मशाला में आयोजित नेशनल मास्टर्स खेल प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती है। डॉ. गौरव शर्मा ने इससे पहले दिसंबर 2024 में स्टेट मास्टर्स खेल प्रतियोगिता, बिलासपुर में भी रजत पदक जीता था। शतरंज (चेस) में सिल्वर और क्रिकेट में गोल्ड सहित वे अब तक 40 से अधिक पदक जीत चुके हैं। खेलों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डॉ. शर्मा ने अपनी उपलब्धि पर कहा कि "खेलों ने मेरी जिंदगी को एक नई दिशा दी है। यह सिर्फ शारीरिक नहीं, मानसिक रूप से भी मज़बूत बनाते हैं। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि वे खेलों को जीवन का हिस्सा बनाएं। भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना है।" डॉ. शर्मा की इस उपलब्धि पर जोगिंद्रनगर क्षेत्र में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों, साथियों और स्थानीय नागरिकों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।