गसियां खड्ड में अवैध डंपिंग से बरसात में धर्मपुर पर मंडराएगा संकट, आपदा की आशंका
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के पाड़छु में गासियां खड्ड पर गाबर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्धारा सूर्या कम्पनी को सबलेट किये गए निर्माण कार्य के तहत निर्मित किये जा रहे पुल के लिए नीचे खड्ड में हज़ारों टन्न मलवा डाल कर खड्ड में डेढ़ सौ फुट ऊंची दीवार खड़ी कर दी है। एक महीने के बाद शुरू होने वाली बरसात में पीछे से रोसो और पपलोग कि ओर से दो खड्डो से जो पानी आएगा वो यहां रुक जाएगा जिससे डैम बन जाने से पीछे मंदिर और मोक्षधाम उसमें डूब सकता है और यदि पानी नहीं भी रुका तो सारा मलवा बह जाएगा और आगे धर्मपुर तक नुकसान करेगा और बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा। हिमाचल किसान सभा ने कम्पनी द्धारा की जा रही अवैध डंम्पिंग की शिक़ायत प्रशासन को की है और एसडीएम द्धारा गठित कमेटी ने जांच पूरी कर ली है लेकिन अवैध निर्माण कार्य अभी भी जारी है।जिसके विरोध में 28 अप्रैल को धर्मपुर एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और प्रशासन से इसे तुरंत रोकने की मांग की उठाई जाएगी। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बनाल, रियूर, बनेहरड़ी, कुम्हारड़ा की ओर बन रही सड़क पर भी बड़े पैमाने पर अवैध डंपिंग की जा रही है और लोगों के खेत खलिहान और घासनियां बर्बाद कर दी गई हैं और रास्ते पानी के स्त्रोत तबाह किये जा रहे हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन व विधायक इसके बारे आंखे बंद किए हुए हैं जिसके कारण जनता को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
बॉक्स
कई प्राकृतिक जल स्रोत खत्म करेगा मलबा
ठेकेदार ने पुल बनाने के लिए हजारों टन मलवा खड्ड में डालकर इसे बंद कर दिया है जैसे ही प्री मानसून की बरसात शुरू होगी पानी एकत्रित होगा और यह मिट्टी बहेगी तो यह किसानों की उपजाऊ जमीन को तो खत्म करेगी ही साथ ही सैंकड़ों प्राकृतिक स्रोत कुएं बावड़ियों और क्खात्रियों को भी मिट्टी के दलदल से भरकर उनका वजूद खत्म कर डालेगी।
बॉक्स
मलवा उठाने के जारी कर दिए हैं आदेश: सुशील ठाकुर
नेशनल हाईवे ऑथर ईटी के कनिष्ठ अभियंता सुशील ठाकुर ने कहा कि निर्माण कर रही कंपनी को 5 मई में से पहले खड्ड में डाला गया तमाम मलवा उठाने के लिखित आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान आगर मलवा नहीं उठाया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।