सरकार के सहयोग से हो रहे विकास कार्य : रणजीत
सुजानपुर विधायक कै रणजीत सिंह राणा ने रविवार को ग्राम पंचायत चबूतरा के अलग अलग गांव में जाकर 'विधायक घर द्वार' के तहत कार्यक्रम किए। विधायक का गांव वासियों द्वारा स्वागत व अभिनन्दन किया गया। विधायक ने जनता को संबोधित करते हुए पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में जिला कांगड़ा के शाहपुर के रणबांकुरे सूबेदार मेजर पवन कुमार जो कि वीरगति को प्राप्त हुए हैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक ने बताया कि सुजानपुर के सर्वत्र विकास का संकल्प लिया है और उसी के आधार पर कार्य कर रहा हूं। न सरकार के पास पैसे कि कमी है और न ही हमने सुजानपुर में विकास कि कमी छोड़ी है। चबूतरा पंचायत में स्थित विद्यालय के शौचालयों के लिए बजट का प्रावधान किया, सत्संग घर के डंगे के लिए, बड़बदार से पुरषोत्तम के घर तक जो कि 2021 कि बरसता में डंगा गिर गया था उसके लिए बजट का प्रावधान किया गया। चबूतरा पंचायत के लिए लगभग 10 लाख रुपए का बजट हमने दिया। इससे पहले भी लगभग 5 लाख के कार्य चबूतरा पंचायत में संपन्न हो चुके है जो बड़ी बात है। जनता ने विधायक का धन्यवाद भी व्यक्त किया और खास तौर पर गुजरेड़ा वासियों ने विधायक द्वारा बनवाए गए रास्ते के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया।