अंधड़ से तबाही: घरों की छतें उड़ीं, पेड़ उखड़े, बिजली-पानी की आपूर्ति ठप
नाचन विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े भाग में अंधड़ के साथ आई बारिश से टीन की छतें उड़ गई वहीं बिजली और पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। इसके साथ ही सुंदरनगर क्षेत्र के अंतर्गत बी बी एम बी कालौनी सलापड़ आदि में भी बारिश से जहां गर्मी की तपिश से राहत मिली वहीं अंधड़ ने लाखों का नुकसान कर दिया। अचानक बिगड़े मौसम के कारण देर रात बारिश संग आए अंधड़ ने बड़ी तबाही मचाते हुए सफेदे के पेड़ -भारी भरकम टहनियां इत्यादि गिराते हुए खड़ी कार को अपनी चपेट में ले लिया जो पावर विंग के एस डी ओ की बताई जाती है तथा बीबीएमबी के ही सरकारी मकान पर भी पेड़ गिर गया यही नहीं गिरने टूटने वाले पुराने बड़े पेड़ों में आम और गुलमोहर के पेड़ भी शामिल हैं मगर गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जबकि बिजली विभाग उपमंडल कांगु की सप्लाई बिजली की तारें टूटने से ठप्प होकर रह गई है।