बरोट, लपास व वरधान में एटीएम लगाने की मांग
छोटा भंगाल व चौहार घाटी के समस्त लोगों की बेहतर सुविधा के लिए मुल्थान में पंजाब नैशनल बैंक बरोट में हिमाचल राज्य सहकारी बैंक व ग्रामीण बैंक तथा टिक्कन में पंजाब नैशनल बैंक की शाखाएं तो स्थापित कर रखी है, मगर अभी तक मुल्थान तथा टिक्कन में स्थापित किए गए पंजाब नैशनल बैंक शाखा में ही एटीएम स्थापित की गई है। बरोट पंचायत निवासी दान सिंह, मोहन लाल, अनिल सूद, नरेश कुमार, अंजू कुमार, रमेश कुमार, लाल सिंह, विनोद कुमार आदि का कहना है कि बरोट, लपास तथा वरधान पंचायत के लोगों की सुविधा के लिए एटीएम को स्थापित ही नहीं किया गया है। रात के समय पैसों की सख्त जरूरत पड़ने पर उन्हें लगभग छह से पंद्रह किलोमीटर दूर मुल्थान या टिक्कन जाकर एटीएम से पैसे निकालने पड़ते है, इसलिए उन्हें भारी परेशानिया का सामना करना पड़ता हैं। इन लोगों सहित पंचायतों के समस्त लोगों ने बरोट में स्थित सहकारी बैंक शाखा या ग्रामीण बैंक शाखा एटीएम स्थापित करने की जोरदार मांग की है।