जोगिंद्रनगर में गाड़ियों की पासिंग और लाइसेंस ट्रायल की तिथियां घोषित, 6, 23 व 24 मई को होंगे आयोजन
क्षेत्र के वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के इच्छुक युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रशासन द्वारा गाड़ियों की पासिंग और ड्राइविंग लाइसेंस के ट्रायल की तिथियां तय कर दी गई हैं। एसडीएम मनीष चौधरी ने जानकारी दी कि गाड़ियों की पासिंग 23 मई को पुराने निर्धारित स्थान पर की जाएगी, जबकि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल 6 और 24 मई को आयोजित होंगे। एसडीएम ने बताया कि इस बार भी ड्राइविंग लाइसेंस ट्रायल गलू मेला मैदान में ही लिया जाएगा, जो कि पूर्व में भी निर्धारित स्थल रहा है। ट्रायल के लिए आने वाले आवेदकों को समय पर पहुंचने और नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस ट्रायल के लिए इच्छुक आवेदक समय रहते ऑनलाइन टोकन बुकिंग अवश्य करवा लें, क्योंकि टोकन के बिना किसी को भी ट्रायल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रायल के दिन आवेदकों को अपना लर्निंग लाइसेंस, आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाने होंगे। वहीं, गाड़ियों की पासिंग प्रक्रिया 23 मई को पुराने स्थान पर ही संपन्न करवाई जाएगी। वाहन मालिकों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले अपने वाहनों की जांच व मरम्मत करवा लें, ताकि पासिंग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रशासन की ओर से ट्रायल और पासिंग के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंध और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। क्षेत्रवासियों से आग्रह किया गया है कि वे निर्धारित तिथियों का पालन करते हुए समय पर प्रक्रिया पूरी करें और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक बनें।