तनिहार में प्रसिद्ध जालपा माता मंदिर की गुफा का निर्माण शुरू
ग्राम पंचायत तनिहार में प्रसिद्ध जालपा माता मंदिर की गुफा बनाई जा रही है जिसमें आम जनता के सहयोग से व पंचायत के सौजन्य से 8 फुट की माता की मूर्ति जनता के दर्शनार्थ हेतु लगाई जाएगी ग्राम पंचायत उप प्रधान पवन ठाकुर ने बताया अधिकतर श्रद्धालुओं की मांग थी की माता की मूर्ति सिर्फ गुफा में ही स्थापित की जाए जिसके लिए जन सहयोग से 18 फीट लंबी और 14 फुट चौड़ी गुफा का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि माता जालपा मंदिर के उत्थान के लिए यह कार्य किया जा रहा है जिसमें आम जनता भी अपनी आस्था और विश्वास को लेकर पंचायत का सहयोग कर रही है। सभी से अनुरोध है कि इस कार्य हेतु हमारा मार्गदर्शन करें।