बनकलां पुल पर बाइक चालक से बेरहमी से मारपीट, गले से चेन और 50 हजार लूटे
पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत बनकलां पुल पर देर रात एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित ऋषिपाल (40), पुत्र केहर सिंह, निवासी गांव बनकलां डाकघर शंभूवाला, तहसील नाहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह चालक है और शुक्रवार रात करीब 10 बजे अपने गांव से रिश्तेदार को लेने बाइक पर जा रहा था। ऋषिपाल के अनुसार जब वह बनकलां पुल पर पहुंचा तो एक कार आकर उसकी बाइक के आगे लग गई। कार से उतरे तीन युवक—सन्नी, अंकू और रिशु—ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान सन्नी ने कार से तेजधार हथियार निकालकर ऋषिपाल के शरीर के कई हिस्सों पर वार किया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसके गले से सोने की चेन छीन ली और जेब से 50,000 रुपये निकाल लिए। हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जब वह किसी तरह भागकर मंदिर की ओर गया तो वहां भी उसका पीछा करके दोबारा हमला किया गया। मंदिर में मौजूद दो लोगों ने उसे बचाया, जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। भागते समय आरोपियों ने ऋषिपाल की बाइक को पुल से नीचे नदी में फेंक दिया। थोड़ी देर बाद उसका भाई मौके पर पहुंचा और उसे मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार के लिए ले गया। इलाज के बाद ऋषिपाल को छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल का मेडिकल करवाया। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों में से दो जमटा निवासी और एक स्थानीय निवासी है। एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।