विश्व रेडक्रास दिवस पर 8 मई को होगा रक्तदान शिविर आयोजित
अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर 8 मई को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह जिला स्तरीय आयोजन उपमंडलाधिकारी (ना.) बल्ह के कार्यालय परिसर में होगा। इस वर्ष विश्व रेडक्रॉस दिवस की थीम "मानवता के पक्ष में" (ऑन द साइड ऑफ ह्यूमैनिटी) रखी गई है। उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रास सोसायटी एवं हिम समाज सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर 08 मई को प्रातः 10 बजे सायं 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय नेरचौक से चिकित्सा विशेषज्ञ भी शिविर के सफल आयोजन में अपना सहयोग देंगे। उन्होंने लोगों से इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़ कर सहभागिता जताने का भी आग्रह किया है।