आतंकवाद के खिलाफ नाहन में भाजपा का प्रदर्शन,उपायुक्त के जरिए राज्यपाल को भेजा मांग पत्र
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सैकड़ो बेरोजगार युवा सिरमौ बेरोजगार संघ के बैनर तले सड़कों पर उतरे और युवा बेरोजगार विरोधी रैली निकाली। रैली के बाद बेरोजगार संघ ने DC के जरिए प्रदेश सरकार को मांगपत्र भेजा है जिसमें 10 दिनों के भीतर चयन आयोग को बहाल करने का अल्टीमेटम दिया गया है।
मीडिया से बात करते हुए सिरमौर युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष मामराज ने कहा कि अढाई साल के कार्यकाल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार युवाओं से किया कोई भी वायदा पूरा नहीं कर पाई है और यही कारण है कि आज हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।
उन्होंने कहा बेरोजगार संघ द्वारा मांग की जा रही है कि 10 दिनों के भीतर यदि चयन आयोग की बहाली नहीं की गई तो प्रदेश भर में बेरोजगार युवा एक साथ सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हो जाएंगे। संघ के सदस्य अरुण चौहान ने कहा कि जिन वायदों के साथ सरकार सत्ता में आई थी युवाओं से किए वह कोई भी वायदे सरकार पूरा नहीं कर पाई है जिससे युवाओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में करीब 3 लाख ऐसे युवा है जो टीजीटी और जेबीटी कमीशन की तैयारी कर रहे हैं मगर भर्तियों का सरकार कोई प्रावधान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि कई युवा दिन रात पुस्तकालय में बैठकर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और इसी चिंता में डूबे हैं कि कब उनकी परीक्षाएं होगी।