आतंकी हमले के विरोध में पधर रहा बंद, निकाली आक्रोश रैली और फूंका पाकिस्तान का पुतला
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को पधर व्यापार मंडल के आह्वान पर क्षेत्र भर में बाजार सुबह 11 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रखे गए। इस दौरान पधर में भारी जनसंपर्क के साथ आक्रोश रैली निकाली गई। रैली में लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। रैली का नेतृत्व पूर्व ज़िला परिषद सदस्य कैप्टन हेम सिंह ने किया। इस मौके पर ज़िप सदस्य रविकांत, पंचायत समिति सदस्य कविता चौहान, व्यापार मंडल के प्रधान लाभ सिंह, सचिव दूनी चंद, पंचायत प्रधान हेमंत कुमार महंत, पूर्व प्रधान मीना देवी, नरेंद्र ठाकुर, सन्नी, मनोज ठाकुर, गिरधारी लाल, दिनेश कुमार, महेंद्र पाल, सुरेश चौहान, बिन्नी ठाकुर, नितिन सैनी, अन्य व्यापारी, महिला संगठन तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। रैली के समापन पर मुख्य चौक पधर में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रकट करते हुए पुतला दहन किया गया। स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर एक स्वर में कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध देश को एकजुट होकर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों और उनके संरक्षकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।