खेलो मास्टर्स गेम्स में बल्ह के रमेश ने जीता कांस्य
खेलो मास्टर्स गेम्स फाऊंडेशन द्वारा आयोजित चौथी खेलो मास्टर्स गेम्स में भाग लेकर बल्ह के रमेश वालिया ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। दिल्ली के अक्षरधाम खेल गांव में 11अप्रैल से 13 अप्रैल तक आयोजित इन खेलों में बल्ह विधानसभा क्षेत्र के स्यांह गांव के रमेश ने 60 प्लस आयु वर्ग में भाग लेते हुए जैवलिन थ्रो की राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है। जिस पर उनके परिवार व गांवों में जश्न का माहौल है। रमेश वालिया एक सेवानिवृत्त शारीरिक अध्यापक हैं और जो हमेशा ही युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करते रहते हैं। रमेश वालिया का कहना है कि खेलों से एक तरफ जहां इंसान के जीवन में अनुशासन आता है वहीं वह जीवन भर फिट रहता है। रमेश वालिया इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मास्टर्स खेलों में भाग लेकर अनेकों पदक जीत चुके हैं।