बल्ह के राजेंद्र ने जीता नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक
हिमाचल के धर्मशाला में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय मास्टर्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मंडी के बल्ह से संबंध रखने वाले राजेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। धर्मशाला में सातवीं नेशनल मास्टर गेम्स का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी के कर कमलो द्वारा किया गया। धर्मशाला की सिंथेटिक ट्रैक में हुए इन खेलों में शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने 60 से आधी की आयु वर्ग से 800 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। राजेंद्र कुमार ने बताया कि वह खेलों के प्रति युवाओं को संदेश देना चाहते हैं कि सेवानिवृत्ति के बाद हम कर सकते हैं तो युवाओं को भी खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार खेल कूद में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को विशेष कोटा प्रदान करती हैं। जिससे बहुत से युवाओं ने अपना भविष्य बनाया है।