चलौटी में बिना रजिस्ट्रेशन घूम रहे बाबा और बच्चा धरे गए, स्थानीय लोगों ने जताई सतर्कता, पंचायत प्रधान को दी सूचना
लडभड़ोल उपमंडल की चलौटी पंचायत में शनिवार को उस समय हलचल मच गई जब स्थानीय लोगों ने एक बाबा और एक बच्चे को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों का न तो कोई पहचान पत्र था और न ही पंचायत में रजिस्ट्रेशन करवाया गया था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए दोनों को पकड़ा और पंचायत प्रधान व प्रशासन को सूचित किया। बाबा की गतिविधियों को लेकर लोगों में पहले से ही शंका जताई जा रही थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था और उसके साथ एक नाबालिग बच्चा भी था।
पंचायत प्रधान ने लोगों से अपील की है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति के गांव में आने पर उसे तुरंत पंचायत में रजिस्टर करवाएं और कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत प्रशासन व पुलिस को सूचित करें।