पेंशनर्ज के एरियर्स का हो शीघ्र भुगतान
विद्युत बोर्ड पेंशनरर्ज फोरम सुंदरनगर इकाई की बैठक का आयोजन सुंदरनगर के सुकेत सिनेमा परिसर में प्रधान के.एस. जंवाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विद्युत परिषद से सेवानिवृत्त इंजीनियर्ज, अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में विद्युत बोर्ड द्वारा उम्र के हिसाब से पेंशनर्ज को बांटने तथा इसमें 75 साल या 70 साल के लोगों को ही उनके सेवानिवृत्ति के एरियर्स का भुगतान करने का कड़ा संज्ञान लिया और सभी पेंशनर्ज को एक समान उनके एरियर्स का शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया। बैठक को संबोधित करते हुए इकाई अध्यक्ष के.एस. जम्वाल व महासचिव सोहन सिंह चौहान ने कहा कि जो कर्मचारी सन् 2016 से 2023 के बीच सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें 2016 से संशोधित वेतनमान के अनुरूप उनके लीव एनकैशमैंट, ग्रेच्युटी, संशोधित वेतनमान का एरियर तथा डीए आदि के एरियर्स का भुगतान करने के बारे में विद्युत बोर्ड कतई चिंतित नहीं है और सालों से इस पर कुंडली मार कर बैठा हुआ है, जिसे तुरंत प्रभाव से ब्याज सहित आवंटित किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को दी जा रही सब्सिडी को बंद करने का जो फरमान जारी किया है वह कतई न्याय संगत नहीं है, जिसे तुरंत पुनर्विचार करके वापस लेना चाहिए। इस सब्सिडी को 125 यूनिट फ्री बिजली के साथ नहीं जोड़ा जा सकता, क्योंकि यह जो सब्सिडी दी जा रही है वह सरकार द्वारा हिमाचल की जनता को उनके प्रदेश के अपने पानी के दोहन तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के पानी आदि के प्राकृतिक स्त्रोतों के समाप्त होने के एवज में उन्हें विद्युत की दरों में बाहरी राज्यों की तुलना में एक मामूली राहत है। यही नहीं हिमाचल सरकार द्वारा बिजली को एक मूलभूत आवश्यकता की बजाय विलासिता की श्रेणी में डालकर इस पर भी गाय व दूध आदि जैसे टैक्स लगाकर इसे महंगा करके इसके उपयोग को लोगों की पहुंच से बाहर किया जा रहा है। बैठक में सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर एसएस दैहल, पवन शर्मा, एनपी शर्मा, आरएस कटवाल, बीएल शर्मा, खुशाल शर्मा, जेपी गुप्ता, पीसी कटोच, लक्ष्मी शर्मा, एनडी वालिया, कशमीर सिंह ठाकुर, काहन सिंह ठाकुर, सुख लाल कश्यप, कपूर सिंह, चुनी लाल गुप्ता, बालक राम, नीरज वालिया, रविंद्र शर्मा, ललित महाजन, पृथ्वी पराशर, तिलक राज गौतम, शेर सिंह ठाकुर, मुरारीलाल, खीमा राम, चैत्र राम, श्याम लाल, राम दास, नरायण सिंह, लाल सिंह, चेत राम, कृष्ण कुमार शर्मा, बृज लाल, योगेश प्रकाश, संसार चंद, प्रेम सिंह, नरेश चौहान, ओम प्रकाश, शंकर दास व खूब राम आदि विशेष रूप से उपस्थित हे।