मृतक कमर सिंह की पत्नी अनीता को मिला तीस लाख का इंश्योरेंस क्लेम, राज्य सहकारी बैंक के एजीएम उमेश शर्मा ने सौंपा तीस लाख का चेक
डेढ़ वर्ष पहले घास काटती बार पांव फिसलने से लौंगणी पंचायत निवासी कमर सिंह की मौत हो गई थी जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लौंगणी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी था। कमर सिंह का बचत खाता राज्य सहकारी बैंक लौंगणी में चल रहा था। लौंगणी बैंक शाखा के कर्मचारियों ने कमर सिंह एक टर्म इंश्योरेंस केयर हेल्थ कम्पनी जिसका टाई उपराज्य सहकारी बैंक के साथ है, के माध्यम से तीस लाख का टर्म इंश्योरेंस ले रखा था। इसी दौरान कमर सिंह की मृत्यु हो गई और कमर सिंह की पत्नी अनीता देवी ने लौंगणी बैंक शाखा के माध्यम से तीस लाख के क्लेम का आवेदन किया। केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने क्लेम को पास करते हुए शुक्रवार को राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक उमेश शर्मा के हाथों अनीता देवी को तीस लाख का चेक देते हुए कहा कि हमें बहुत दुख है कि इस वक्त हमारा एक पूरा ग्राहक हमारे बीच में नहीं है। हमारा बैंक उनकी कमी को तो दूर नहीं कर सकता लेकिन बैंक के माध्यम से जो बीमा उन्होंने करवाया था, उसका क्लेम आपको सौंपकर कुछ दुख तो बांट ही सकते हैं। जिला प्रबंधक ने कहा कि बैंक के माध्यम से हम सभी खाता धारकों को इस तरह का बीमा प्लान लेकर रखने की सलाह देते हैं कोशिश ये होनी चाहिए कि अपनी बचत के साथ साथ एक बीमा प्लान भी हर व्यक्ति का होना चाहिए ताकि भविष्य में अगर किसी तरह की कोई अनहोनी हो जाए तो परिवार के लिए बड़ी सहायता होती है। इस मौके पर केयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के एसोसिएट एरिया हेड नरेश मिन्हास, उनके सहयोगी मृदुल कुमार, लौंगणी बैंक शाखा के प्रबंधक विनायक धर्मपुर शाखा के प्रबंधक बदरी दास व मृतक कमर सिंह की बेटी काजल भी उपस्थित रही।