देवभूमि हिमाचल के स्वच्छ वातावरण के साथ यहां के लोगों का मन भी पवित्र : डॉ. पीएस ग्रोवर
रोटरी 3070 हिमाचल, पंजाब, जम्मू व लेह-लद्दाख के जिला गवर्नर डॉ पीएस ग्रोवर ने कहा कि देवभूमि हिमाचल न केवल अपने स्वच्छ वातावरण के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां के लोगों का मन भी पवित्र और सेवा-भावना से परिपूर्ण है। वे मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में आयोजित एक रोटरी सेमिनार में बोल रहे थे।
डॉ ग्रोवर ने कहा कि रोटरी के 115 क्लबों में से हिमाचल में कार्यरत क्लबों द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों से प्रदेश में एक सशक्त और जागरूक समाज के निर्माण में सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि रोटरी के प्रयासों से प्रदेश में पोलियो मुक्त समाज की दिशा में भी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। डॉ ग्रोवर ने जानकारी दी कि अब तक चिन्हित 115 क्लबों में से 91 का निरीक्षण किया जा चुका है, जिनमें रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर की कार्यप्रणाली सर्वश्रेष्ठ रही है। उन्होंने कहा कि क्लब को रोटरी अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।
दिव्यांगों के लिए 12 लाख तक की सहायता का प्रावधान
जिला गवर्नर ने मीडिया को बताया कि रोटरी के माध्यम से बोलने और सुनने में अक्षम लोगों के इलाज हेतु एक लाख से लेकर 12 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है। इच्छुक लोग स्थानीय रोटरी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
सामाजिक और पर्यावरणीय सरोकारों में अग्रणी भूमिका
इस अवसर पर रोटरी के जिला सहायक गवर्नर कुशाल ठाकुर ने कहा कि रोटरी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। जिला सचिव धर्मेंद्र राणा ने रोटरी द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण और जल संरक्षण अभियानों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन योजनाओं पर लाखों रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर के अध्यक्ष अमर सिंह और सचिव सुशील पठानिया ने स्थानीय स्तर पर चल रही परियोजनाओं जैसे अन्नपूर्णा योजना, पौधारोपण अभियान, स्वास्थ्य शिविरों, मेजर शल्य चिकित्सा और रक्तदान शिविरों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में रोटरी स्वास्थ्य सचिव रामलाल वालिया, असिस्टेंट गवर्नर अजय ठाकुर सहित बलविंद्र ग्रोवर, मुकेश, विनोद, एनआर बरवाल, सरला रानी, सुरेंद्र ठाकुर, डॉ अनिल चौहान, ज्ञान चंद बरवाल, चंद्रभूषण शर्मा, राज ठाकुर, पीसी महंत व हरीश गोस्वामी जैसे सम्मानित रोटेरियन मौजूद रहे।