636 ग्राम गांजा पकड़ा, आरोपी धरा, एफआईआर दर्ज
पांवटा साहिब में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार एक रिहायशी मकान में दबिश देकर वहां से 636 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली है। पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि रामपुर घाट में पुलिस ने आरोपी मोहित कुमार पुत्र भूरा कुमार निवासी बंगाला बस्ती, कुंजा मतरालियों के घर से 636 ग्राम गांजा पकड़ा है। आरोपी से मामले में पूछताछ जारी है।