उपमंडल सुंदरनगर के चांबी क्षेत्र से 17 वर्षीय नाबालिगा रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई लापता
उपमंडल सुंदरनगर के तहत एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है। वीरवार देर शाम तक जब वह घर पर न पहुंची तो चिंतित परिजनों ने उसकी हर संभव स्थल पर तलाश की। जब कहीं कोई सुराग न मिला तो बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज कराई एफआईआर में चांबी क्षेत्र के रहने वाले नाबालिगा के पिता ने कहा है कि उसकी बेटी ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है। बीते बुधवार को वह जय देवी सिलाई का काम सीखने गई थी और वहां से शाम को मौसी के घर कोटला चली गई। वीरवार को उसने मौसी से कहा कि वह सिलाई सेंटर नहीं घर जाना चाहती है। लेकिन वह शाम तक घर पर न पहुंची तो उसकी तलाश की गई। लेकिन हर संभव स्थल पर तलाश करने पर भी उसका कोई पता न चल पाया। इसके बाद देर शाम उन्होंने बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना में नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी थाना में एफआईआर दर्ज कर नाबालिगा की तलाश शुरु कर दी गई है।