ढेलु पंचायत में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती
जोगिंद्रनगर उपमंडल की ढेलु ग्राम पंचायत में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव जीवन ठाकुर ने की। समारोह की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, इसके पश्चात उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला गया।
जीवन ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर एक महान बुद्धिजीवी, समाज सुधारक और भारत के संविधान निर्माता थे। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त कर न केवल अपने जीवन को बदला बल्कि करोड़ों लोगों के जीवन को दिशा दी। स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री रहे डॉ. अंबेडकर ने सदैव समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया। ठाकुर ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गर्व का विषय है और हमें उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें अंबेडकर के जीवन पर आधारित गीत और नृत्य शामिल रहे। कार्यक्रम में जीवन ठाकुर को कमेटी की ओर से शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में एससी सैल के प्रधान इंद्र सिंह, ढेलु पंचायत की प्रधान सपना भाटिया, बीडीसी सदस्य जोगिंद्र पाल, बिहुं पंचायत के प्रधान मदन लाल, गुरु रविदास गरोडू के प्रधान बाली, पूर्व प्रधान नेक राम, गरीब दास, राम चंद, रमेश कुमार, संजीव सहित गरोडू, आरठी, हारगुनैन, लोअर चौंतड़ा, द्रुबल, खड़ीहार तथा ढेलु गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।