भुराह मोड़ में 166 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस ने एक व्यक्ति से 166 ग्राम चरस बरामद कर छानबीन शुरू की दी है। जानकारी के अनुसार
जिला मंडी के भुराह मोड़ में कुल्लू जिला के बंजार क्षेत्र के रहने वाले 21 वर्षीय आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने 166 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस थाना औट ने शनिवार को आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान सन्नी दयोल (21) पुत्र बेली राम गांव परवाडी डाकघर तुंग तहसील बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना औट ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस की आगामी जांच जारी है और बरामद चरस को रासायनिक परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।