मौसम के बनते बिगड़ते मिजाज के बीच महादेव में गेहूं की कटाई
मौसम के बनते बिगड़ते मिजाज के चलते मौका मिलते ही मंडी जिला के किसान गेहूं की पकी फसल कटाई कर खलिहानों में पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। नाचन विधानसभा क्षेत्र के एक बड़े भाग में रबी की फसल यानी खासतौर पर गेहूं की फसल लगभग पक कर तैयार हो गई है। करीब छह दिनों से आसमान में बादल छाए हैं और रुक रुक कर बारिश भी हो रही है ऐसे में किसान वर्ग अपने काम में तेजी नहीं ला पा रहा है लेकिन उसकी कोशिश है कि जब भी मौका मिल रहा है वह जोरदार तरीके से अपनी फसल को इकट्ठा कर देना चाहता है। गांव महादेव की कृषि योग्य भूमि में भी बमुश्किल बचाई अपनी गेहूं आदि की फसल को समेटने के लिए मेहनती किसान पहले की भांति मौके की तलाश में है ताकि वह अपना अनाज सुरक्षित कर अपने घर परिवार में अच्छे से गुजर बसर कर सके।बता दें कि वर्तमान समय में बदलते मौसम चक्र के चलते कठोर मेहनती किसान खासी दिक्कतों का सामना कर तो जरुर रहा है मगर उसकी हिम्मत देखकर लगता है कि सही में ही अन्न रक्षक है।