गोहर उपमंडल के तरौर गांव में गमगीन हुआ माहौल, दूल्हे ने दी भाई, भाभी व भतीजी की चिताओं को मुखाग्नि
बीते दिन पंडोह डैम के समीप हुई कार दुर्घटना में गोहर उपमंडल के तरौर (तलाई) गांव के मृतक चार लोगों का गमगीन माहौल में नगालनी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया जबकि एक अन्य मृतक का नौण शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस गोहर उपमंडल के (तलाई) तरौर से सराज के (भड़ैची) भाटकीधार गांव बारात गई थी। दूल्हे का बड़ा भाई दूनी चंद(40) पुत्र रमेश अपनी पत्नी कांता(35), 11 माह की बेटी किंजल, नेपाली युवती मीना व नौण गांव निवासी एक अन्य व्यक्ति के साथ बारात के वापस आने से पहले घर के लिए निकल गया। सायं 4 बजे के करीब पंडोह डैम के समीप बाखली सड़क पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें कार में सवार सभी की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु मंडी भेजा था। पोस्टमार्टम प्रक्रिया के पश्चात आज प्रातः जब सभी शवों को उनके गांव लाया गया तो वहां सबकी आंखें नम थी । दूल्हे का भाई व भाभी जो नई नवेली दुल्हन का स्वागत करने की तैयारियों के चलते बारात आने से पूर्व घर के लिए निकल पड़े थे, इस तरह से काल का ग्रास बन जाएंगे, किसी ने नहीं सोचा था। नगालनी शमशान घाट में इनका अंतिम संस्कार किया गया जहां दूल्हे ने सभी को मुखाग्नि दी। प्रशासन की ओर से एसडीएम गोहर ने फौरी तौर पर मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार की राहत राशि प्रदान की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कहीं। नाचन विस क्षेत्र के विधायक विनोद भी अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद रहे।