पधर में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन, लोगों ने उठाया नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ
उपमंडल मुख्यालय पधर के सामुदायिक भवन में शुक्रवार को आयुष विभाग की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क बहु उद्देश्यी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना रहा। शिविर का संचालन उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. रक्षक पॉल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम मौजूद रही। जिन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की। शिविर में दर्जनों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और नि:शुल्क परामर्श प्राप्त किया। साथ ही जरूरतमंदों को आवश्यक टेस्ट और आयुर्वेदिक औषधियां भी मुफ्त में वितरित की गईं। डॉ. सुशील ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि यह विभाग आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी चिकित्सा विधियों के विकास, शोध और प्रचार-प्रसार के लिए कार्यरत है। आयुष चिकित्सा पद्धतियाँ विशेष रूप से रोग की जड़ पर काम करती हैं और शरीर को संपूर्ण रूप से स्वस्थ बनाने में सहायक होती हैं। उन्होंने ग्रामीणों को जीवनशैली में सुधार, पौष्टिक आहार, योग अभ्यास, और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में भी जानकारी दी। ताकि वे स्वयं को स्वस्थ रख सकें और छोटी-मोटी बीमारियों के लिए दवाओं पर निर्भर न रहें। इस अवसर परग्राम पंचायत प्रधान हेमंत कुमार महंत ने शिविर में भाग लेने वाले चिकित्सकों और सहयोगी स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आयुष विभाग का यह प्रयास ग्रामीण जनजीवन के लिए अत्यंत सराहनीय और लाभकारी है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से लोगों को समय पर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और उपचार मिल पाता है, जिससे वे गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इस दौरान शिविर में डॉ. सुशील ठाकुर, डॉ. दिव्यांशु, डॉ. शिल्पा, डॉ. रीना कटवाल, फार्मासिस्ट वीरेंद्र, जयपाल ओर सीमा उपस्थित रहे।