जरूरतमंद विद्यार्थियों को बांटी पठन पाठन सामग्री
दीन सहायक ट्रस्ट मंडी द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को कॉपियों का वितरण किया गया। राजकीय बीजे वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या के प्रधानाचार्य क्रमशः जयश्री कपूर व अनिल कटोच को ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजिंदर वैद्य व भूप चंद शर्मा, अजय सहगल तथा रविकांत कपूर ट्रस्टियों ने कॉपियां भेंट करते हुए उनसे आग्रह किया कि स्कूल के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को यह कॉपियां वितरित की जाएं, ताकि उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान न पड़े। अध्यक्ष ने प्रधानाचार्य से यह भी आग्रह किया कि स्कूल में यदि कोई अन्य सुविधा बच्चों के लिए चाहिए तो कृपया इस बारे में ट्रस्ट को अवगत कराएं। कापियों के वितरण में प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल शर्मा व विनोद बहल ने भी अपना सहयोग दिया।