ड्रीम इलेवन में किस्मत की जोरदार जीत: जोगिंद्रनगर के राजकुमार बने 2 करोड़ के मालिक
जोगिंद्रनगर उपमंडल की जिमजिमा पंचायत के गांव पंचजन निवासी 27 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजा की किस्मत ने एक ऐसा पलटा खाया कि वह रातोंरात करोड़पति बन गए। ड्रीम इलेवन नामक फैंटेसी क्रिकेट ऐप पर बनाई गई टीम ने उन्हें दो करोड़ रुपये का इनाम दिलाया है। यह खुशी तब और भी खास बन गई जब अनंत ज्ञान की टीम उनसे मिलने पहुंची और पाया कि राजकुमार उस समय खेतों में काम कर रहे थे, जैसे कि हर दिन की तरह।
राजकुमार ने जमा दो तक की पढ़ाई करने के बाद जोगिंद्रनगर स्थित डोहग आईटीआई से प्लम्बिंग का कोर्स किया। इसके बाद उन्होंने प्लम्बर के रूप में काम करना शुरू किया और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने लगे। उनका सरल जीवन, सीमित संसाधन और कड़ी मेहनत ही उनकी पहचान रही है। उनके पिता जल शक्ति विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। पत्नी अंजला कुमार और माता पुन्नी देवी की आंखों में बेटे की इस ऐतिहासिक जीत की खुशी साफ झलक रही थी।
राजकुमार ने बताया कि वह वर्ष 2018 से ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर मैचों में भाग लेते रहे हैं। कई बार छोटे-मोटे इनाम मिले, लेकिन इस बार जो हुआ वह उनके लिए सपने से कम नहीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में मुंबई और दिल्ली के बीच हुए आईपीएल मैच के लिए टीम बनाई थी, जिसका नतीजा उन्हें करोड़पति बना गया। उन्होंने इसे बाबा बालकनाथ का आशीर्वाद बताया और कहा कि यह जीत उनके परिवार के लिए एक नई सुबह लेकर आई है।
राजकुमार की जीत की खबर फैलते ही गांव में खुशी का माहौल बन गया। आस-पड़ोस के लोग बधाई देने के लिए उनके घर उमड़ पड़े। फोन कॉल्स की इतनी भरमार रही कि कई बार उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। गांव वालों ने मिठाई बांटी और एक छोटे से जश्न का आयोजन भी किया गया।
अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि राजकुमार इस रकम का क्या उपयोग करेंगे। खुद राजकुमार का कहना है कि वे इस पैसे का एक हिस्सा अपने माता-पिता के लिए घर बनाने, बच्चों की शिक्षा और जरूरतमंदों की मदद के लिए खर्च करेंगे। वे अपने पेशे को भी नहीं छोड़ना चाहते और इसे ईमानदारी से जारी रखने की सोच रहे हैं। यह जीत न सिर्फ राजकुमार के लिए बल्कि पूरे पंचजन गांव के लिए गर्व की बात बन गई है। एक आम मजदूर से करोड़पति बनने की यह प्रेरणादायक कहानी कई युवाओं के लिए एक मिसाल बन सकती है कि मेहनत, उम्मीद और आस्था से किस्मत को भी बदला जा सकता है।