टिकन चौकी के तहत 3.470 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस थाना पधर के अंतर्गत बुधवार सुबह पुलिस चौकी टिकन की टीम ने नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में चरस की खेप बरामद की। एएसआई पंकज कटोच की अगुवाई में टीम ने तिन्डनाला में गश्त के दौरान यह कार्रवाई की। सुबह करीब 4:20 बजे एचपी 76-5963 नंबर की गाड़ी को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की से 3.470 किलोग्राम चरस बरामद हुई। वाहन चालक की पहचान ओम प्रकाश पुत्र नंद लाल, निवासी गांव झुकन, डाकघर थलतुखोड़, तहसील पधर, जिला मंडी के रूप में हुई है। डीएसपी पधर देवराज शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस कार्रवाई में पुलिस टीम के एएसआई पंकज कटोच, एचसी संजय कुमार, एचएएसआई बलदेव सिंह और कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल रहे।