डॉ. बाबासाहब अम्बेडकर की 135वीं जयंती पर एसडीएम ने दी श्रद्धांजलि
संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती सोमवार को धर्मपुर उपमण्डल में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर एसडीएम स्वाति डोगरा ने डॉ. अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान एसडीएम स्वाति डोगरा ने बताया कि आज हम सभी डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर जी की 135वीं जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने जीवन भर छुआछूत, जातिगत भेदभाव और सामाजिक असमानता के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। एसडीएम ने कहा कि आज के दिन हम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, बल्कि उनके विचारों से प्रेरणा लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि डॉ. बीआर अंबेडकर एक प्रसिद्ध राजनीतिक नेता, दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद, बहु-भाषाविद, धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारत में छूआछूत और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।