रोटरी क्लब और व्यापार मंडल ने लगाया रक्तदान शिविर, 42 लोगों ने किया रक्तदान
श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक के ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर रोटरी क्लब, व्यापार मंडल नेरचौक एवं व्यापार मंडल नलसर के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका विधिपूर्वक शुभारंभ एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी ने किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. डी.के. वर्मा तथा ब्लड सेंटर की इंचार्ज डॉ. रिचा गुप्ता भी मौजूद रही। रोटरी क्लब नेरचौक एवं व्यापार मंडल नेरचौक के प्रधान अमृतपाल सिंह काका ने बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है रक्तदान के इस शिविर में 42 लोगों ने अपना रक्तदान किया। एसडीएम स्मृतिका नेगी ने कहा कि रोटरी क्लब और व्यापार मंडल के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं है जीवन बचाने वाले रक्त का दान करना मनुष्य का सबसे बड़ा दान होता है ब्लड सेंटर की इंचार्ज डॉ. रिचा गुप्ता ने शिविर के आयोजन के लिए रोटरी क्लब और व्यापार मंडल का आभार प्रकट किया और उपस्थित जनों को रक्तदान के महत्व बारे बताया। उन्होंने बताया कि रक्तदान किसी दूसरे व्यक्ति के जीवन को ही नहीं बचता बल्कि जो रक्तदाता होता है उसको भी उसका स्वास्थ्य लाभ मिलता है जो व्यक्ति रक्तदान करता रहता है उसको किसी भी प्रकार की बीमारी आसानी से अपनी जकड़ में नहीं ले पाती है। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति समय समय पर रक्तदान करता रहता है उसका स्वास्थ्य हमेशा बेहतर रहता है। उन्होंने आम जनमानस से आने वाले समय में रक्तदान करने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब से अभिलाष गुप्ता, भरत महाजन, सौरव महाजन, भरत यादव, भूपेंद्र महाजन, परमजीत सिंह शेट्टी, व्यापार मंडल नेरचौक के अध्यक्ष छोटू ठाकुर, संयुक्त सचिव जितेंद्र गुप्ता, कपिल सेन, थाना प्रभारी धर्मशाला कमलेश कुमार, सेवानिवृत्ति तहसीलदार जय गोपाल शर्मा सहित व्यापार मंडल नलसर के प्रधान हरीश कुमार व महासचिव विनोद जसवाल तथा नलसर पंचायत के प्रधान जिंदर कुमार भी मौजूद रहे ।