रोहित राव ने राष्ट्रीय स्कूल खेल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक
शिक्षा और खेल निदेशालय दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित 68 राष्ट्रीय स्कूल खेल (कुश्ती प्रतियोगिता) छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में संपन्न हुई, जिसमें सरकाघाट के 17 वर्षीय रोहित राव ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। मौजूदा समय में 17 वर्षीय रोहित राव सरकारी स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिस्सा में बारहवीं कक्षा में पढ़ता है। हनुमान अखाड़ा लखनपुर बिलासपुर से लिया है कुश्ती प्रशिक्षण रोहित राव ने अपनी जिला स्तरीय प्रतियोगिता सुंदर नगर में जीती उसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिला बिलासपुर में जीती तत्पश्चात इनका चयन नेशनल के लिए हुआ। सरकाघाट की ग्राम पंचायत रिस्सा गांव रिस्सा-छीड से संबंध रखने वाले रोहित के पिता राकेश कुमार बतौर आफिस सहायक (पटवार वृत रिस्सा में कार्यरत हैं) माता डिंपला देवी गृहणी तथा भाई तिलकराज ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है और छोटी बहन कृतिका यादव अभी दो साल की हैं। रोहित ने बताया कि उन्हें कुश्ती लड़ने का शौक बचपन से ही था तथा गांव में होने वाली हर छोटी बड़ी कुश्ती प्रतियोगिता में वह भाग लेते रहते थे। जब पहलवान जगदीश यादव की नजर उन पर पड़ीं तो कुछ समय के लिए उन्होंने भी इन्हें कुश्ती के गुरु सिखाएं साथ ही उनके चाचा दलेर सिंह भी अपने समय में काफ़ी अच्छी कुश्ती लड़ते थे।